पटेल समुदाय को ओबीसी आरक्षण आंदोलन ने मंगलवार को उस समय हिंसक रूप ले लिया जब उसके नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। देखते ही देखते अहमदाबाद में हिंसा भड़क गई और इसकी आंच मेहसाणा, सूरत और राजकोट तक पहुंच गई। आंदोलनकारियों ने मेहसाणा में गृहराज्यमंत्री रजनीकांत पटेल के घर आग लगा दी। अहमदाबाद, सूरत और मेहसाणा जिले में हिंसा के बाद कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आज को अहमदाबाद में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मोबाइल और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गुजरात में फिलहाल हालात तनावपूर्ण है। उधर हार्दिक ने आज भी गुजरात बंद का आह्वान किया है।